Maharajganj

गड़ौरा सहकारी समिति से बिना रोस्टर के बेची जा रही थी खाद, सचिव निलंबित

 

ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ी गई अनियमितता, सचिव निलंबित

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  गड़ौरा साधन सहकारी समिति में खाद वितरण में अनियमितता का बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सतर्कता से बिना रोस्टर के बेची जा रही खाद पकड़ी गई बल्कि सचिव की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सचिव को निलंबित कर दिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है। घटना 28 अगस्त को ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र की है। ग्रामीणों ने देखा कि समिति से बिना रोस्टर के खाद की बोरियां ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादी जा रही हैं। संदेह होने पर उन्होंने ट्रैक्टर को रोका। जांच में खुलासा हुआ कि खाद सुभाष पटेल अपने प्रयोग के लिए ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और खाद को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीण बजरंगी जायसवाल, जगदीश, स्वामीनाथ और धीरेन्द्र ने समिति सचिव विक्की यादव की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि यह कार्य उन्हीं के निर्देश पर हो रहा था। सूचना पर एडीओ कॉपरेटिव साकेत पटेल मौके पर पहुंचे। जांच में यह तथ्य सामने आया कि सचिव की गैर मौजूदगी में उन्होंने गोदाम की चाभी अपने सहयोगी को सौंप दी थी, जो अनियमितता की श्रेणी में आता है। एआर कॉपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सचिव विक्की यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बिना रोस्टर खाद वितरण में शामिल लोगों के विरुद्ध जांच प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। ठूठीबारी कोतवाल प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने कहा कि बरामद खाद और वाहन को कब्जे में लेकर कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों की सजगता से समिति की मनमानी साजिश बेनकाब हो गई।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल